Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पिता के साथ डॉक्टर के पास जा रही बेटी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने किया शूट

ByKumar Aditya

मार्च 3, 2025
madakal kalja ma iljarata pata ghatanasathal para jaca karata palsa 87e9ad0068cead2a20e1fb7d55710116

मधेपुरा में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिता के साथ डॉक्टर के पास जा रहे युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर घटित हुई। मृतका की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 13 निवासी मनोज कुमार झा की बेटी हिना कुमारी के रूप में हुई। मनोज कुमार झा मुरलीगंज के प्रतिष्ठित गरौदिया दुकान के कैशियर हैं।

बेटी की इलाज करवाने जा रहे थे पिता 

जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत पिता मनोज कुमार झा ने बताया कि सोमवार को वह अपनी सबसे छोटी बेटी हिना को इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रहे थे। कुंभ मेले से लौटने के बाद से हिना के दाहिने हाथ में दर्द था। इसी कारण हड्डी डॉक्टर को दिखाने वे मधेपुरा जा रहे थे। जैसे ही बुधमा चौक के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने हिना पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ में लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पिता-पुत्र को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हिना को मृत घोषित कर दिया। पिता का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि हिना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रेलवे के ग्रुप डी का फॉर्म भरी थी। कुछ दिन बाद वह परीक्षा की तैयारी के लिए पटना जाने वाली थी। हिना तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। मनोज ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। गोली किधर से चली यह भी उन्हें पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती, भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *