दरभंगा के सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटन ने 2.20 करोड़ में खरीदा, IPL में बिहार के लाल का जलवा

आईपीएल सीजन 2024 के मिनी नीलामी में बिहार के लाल और दरभंगा के बेटे सुशांत मिश्रा का जलवा रहा. गुजरात टाइटन ने सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ में खरीदा. आज दुबई के कोका-कोला एरिना में आईपीएल 2024 को लेकर खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही थी जब सुशांत मिश्रा का नाम आया और गुजरात टाइटन ने उनके लिए 2.20 करोड़ देने का ऐलान किया तो दरभंगा स्थित तुमौल गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. सुशांत मिश्रा के माता-पिता के घर बधाई देने के लिए आस पड़ोस के लोग जमा होने लगे. सुशांत मिश्रा के पिताजी का नाम समीर मिश्रा हैं वे रांची में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। दादा कृष्णानंद मिश्र माउबेहट में संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षक थे।. फिर क्या था मिठाइयों का दौर शुरू हो गया और जश्न मनने लगा. बताते चले कि सुशांत मिश्रा मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं और झारखंड क्रिकेट टीम से खेलते हैं।

सुशांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। बता दें कि सुशांत मिश्रा भारत के गेंदबाज हैं। ये बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। आईपीएल 2022 में सुशांत ने हैदराबाद की ओर से खेला था।

बताते चले कि सुशांत का जन्म 23 दिसंबर 2000 को रांची में हुआ. सुशांत झारखंड टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने झारखंड की घरेलू टीम में अपना डेब्यू 8 दिसंबर 2021 को लिस्ट ए क्रिकेट में दिल्ली के खिलाफ किया था. वहीं रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपना डेब्यू 17 फरवरी 2022 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 1 विकट चटकाए थे. सुशांत भारतीय अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने अंडर 19 में 21 जुलाई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें आईपीएल में हैदराबाद की टीम में जगह मिली थी. सुशांत को स्पोर्टस् कोटा से दक्षिण पूर्वी रेलवे में 2021 में नियुक्ति दी गयी. रांची मंडल के विद्युत विभाग में सीनियर क्लर्क के तौर पर बहाल हुए।

सुशांत ने लिस्ट ए में 8 दिसंबर 2021 को दिल्ली के खिलाफ डेब्यू किया था. लिस्ट ए में उन्होंने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।

फर्स्ट क्लास में सुशांत ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं।

भारतीय अंडर 19 टीम में उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं. 18 मैचों में उन्होंने कुल 36 विकेट चटकाए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Continue reading