Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शराब पीकर बार बाला के साथ डांस करना पंचायत सचिव को पड़ा भारी

ByLuv Kush

अक्टूबर 6, 2024
5c661743 1be2 4469 981a 1f7d30c89283 jpeg

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार और पुलिस की सख्ती के बाद भी शराब के आदि लोग किसी न किसी तरीके से शराब का जुगाड़ कर ले रहे हैं हालांकि मोतिहारी में शराब पीकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना एक पंचायक सचिव को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने बड़ा एक्शन ले लिया है।

दरअसल, मोतिहारी के ढाका प्रखंड के बढ़ावा सिवान के पंचायत सचिव का हाथ में शराब का ग्लास लेकर नशे में बार बालाओं के साथ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह हाथ में शराब की ग्लास लेकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने पंचाय सचिव को सस्पेंड कर दिया है। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव के निलंबन का आदेश जारी करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाही चलाने का भी निर्देश जारी किया है। डीएम के इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में किसी भी स्थिति में शराब पीना या शराब बेचना कानूनी जुर्म है।