पटना, 29 अक्टूबर।चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव बिहार में बुधवार से एक नवंबर तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और गरज-तड़क के साथ हवाएं चलने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, तूफान के प्रभाव से राज्यभर में बादल छाए रहेंगे और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा। बुधवार को पटना, भागलपुर, बांका, मुंगेर, कटिहार और सीतामढ़ी समेत कई जिलों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, गया और पश्चिमी-पूर्वी चंपारण के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। पटना में बुधवार की सुबह आंशिक बादल और हल्की धुंध रहने की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को गया, पश्चिमी चंपारण और रोहतास जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि भागलपुर में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद राज्यभर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
आंध्र तट से टकराया तूफान, एक की मौत
इससे पहले, भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा बुधवार की शाम आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से टकराया। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। आंध्र प्रदेश के मकानागुदेम में तेज हवाओं के बीच एक महिला की मौत की खबर मिली है।


