बिहपुर से गिरफ्तार हुआ साइबर ठगी का आरोपी
साइबर ठगी के एक मामले में गोपेश्वर पुलिस ने आरोपी को भागलपुर बिहार से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शनिवार को बताया गोपेश्वर के बसंत विहार निवासी हरेन्द्र सिंह ने थाना गोपेश्वर में आठ अक्तूबर 2022 को साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने एसबीआई के एटीएम से नौ हजार रुपये की धनराशि निकाली। एटीएम से पैसे नहीं निकले लेकिन उन्हें पैसे निकालने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। हरेन्द्र ने बताया उन्होंने गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। सर्च करने पर मिले फोन नंबर पर जब बात की तो दूसरी ओर से बात करने वाले ने खुद को जोनल बैंक मैनेजर बताते हुए उनसे एप्लीमैक्स एप डाउनलोड करने को कहा और खाते से 8.50 लाख रुपये निकल गए।
साइबर ठगी का आरोपी 23 वर्षीय गुलशन पुत्र दयानंद महतो निवासी विक्रमपुर थाना बिहपुर को सटीक जानकारी मिलने पर गिरफ्तार कर लिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.