Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
cyber fraud

साइबर बदमाशों का आतंक देश स्तर पर है। भागलपुर में भी हर दिन आमलोग इसका शिकार हो रहे हैं। दूसरे राज्यों में हो रहे साइबर अपराध के कारण भागलपुर में भी लोगों के बैंक खाते फ्रीज किए जा रहे हैं। इससे लोग अपने खाते में लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं। जिले के अलग-अलग बैंकों में अमूमन हर दिन इस तरह की शिकायत लेकर लोग पहुंचते हैं।

दरअसल, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों में हुए साइबर अपराध के बाद जांच के दौरान साइबर क्राइम यूनिट संदिग्ध लेन-देन देख संबंधित खातों को फ्रीज करा देती है। इसके लिए यूनिट द्वारा संबंधित बैंक को ईमेल कर केस नंबर और फ्रॉड के बारे में जानकारी देती है। इस जानकारी के बाद संबंधित ब्रांच द्वारा खाते को फ्रीज किया जाता है। इसी तरह की शिकायत लेकर एसी मेंटेनेंस का काम करने वाला युवक इंतेसार पहुंचा। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसका ऑनलाइन जो भी पेमेंट आता है। उसी खाते को फ्रीज कर दिया गया था। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के खाते में अनजान माध्यम से रुपये आते हैं तो इसकी जानकारी बैंक को दें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें