गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर अपराधियों ने बरसायी गोलियां, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. दरअसल जिले के थावे थाना क्षेत्र धतिंगना गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व मुखिया को टारगेट किया और उनपर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।

गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर फायरिंग: घटना के संदर्भ में बताया जाता है की जख्मी व्यक्ति अजय सिंह पिता स्व० लालदेव सिंह, धतिंगना गांव के पूर्व मुखिया हैं. मंगलवार को अपने घर के पास स्थित चापाकल पर नहा रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली पूर्व मुखिया के पैर में लग गई।

गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर: घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार होने में सफल रहे. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने पूर्व मुखिया को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना के पीछे का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है।

SIT का गठन: फिलहाल घटना का सफल उद्भेदन और अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशो द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई है।

1200 675 21964245 120 21964245 1721112779450 jpg

“जख्मी को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. एसआईटी का गठन किया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.”- प्रांजल,सदर एसडीपीओ

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गया स्थित BIMCGL परियोजना का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading