22 06 2023 rape in anuppur 2
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पेरिस। फ्रांस के एविग्नन में पत्नी को नशीला पदार्थ देकर कई अजनबियों से दुष्कर्म कराने के आरोप में पति के खिलाफ सोमवार को यहां की एक अदालत में सुनवाई हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पति 10 साल तक अजनबियों को बुलाता रहा।

पति लोगों से ऑनलाइन संपर्क कर घर बुलाता था। अदालत में आरोपी पति डोमिनिक पी समेत 50 आरोपियों पर सुनवाई चल रही है।