Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा के बाहर भाकपा माले का जोरदार प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग

ByLuv Kush

मार्च 10, 2025
IMG 1902

बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा के बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। भाकपा माले के सदस्यों ने सदन के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और पूरी मजबूती से अपनी बात सरकार के समझ रखने की कोशिश की है।

दरअसल, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तय की है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल विधानसभा और विधान परिषद में सरकार को ऊपर हमलावर बने हुए हैं और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। दो दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने वाली है।

आज दो दिनों के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बाहर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि 2013 के कानून के मुताबिक पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए, बटाइदारों को केसीसी के साथ साथ तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएं, एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी जाए और सभी सड़क परियोजनाओं में बाजार रेट का चार गुणा मुआवजा सरकार दे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *