IMG 4423 jpeg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

9 सितंबर की शाम अरवल के किंजर थाना क्षेत्र स्थित कोचहासा गांव में राइस मिल के पास बाइक से घर लौट रहे माले नेता 55 वर्षीय सुनील चंद्रवंशी को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

मृतक सुनील चंद्रवंशी अरवल के करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी स्व. राम रतन सिंह के बेटे थे। इस हत्याकांड में संलिप्त एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले चार आरोपी पकड़े जा चुके है. इस मामले में यह पांचवा आरोपी है जिसे पुलिस ने पकड़ा है। इस संबंध में किंजर थाना कांड सं0-125/24 दिनांक-10.09.2024 धारा-103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

कांड के सफल उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा तकनिकी विश्लेषण द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों  कौशल महतो पिता योगेन्द्र महतो सा० हरदिया बेदौली थाना इमामगंज जिला पटना, मो० शहजाद खान उर्फ बन्नी पिता मो० क्यूम खान सा०-जम्हारु थाना इमामगंज जिला पटना, चन्द्रकांत शर्मा पिता देवराज शर्मा सा०-रामपुर थाना करपी जिला अरवल  श्रीनाथ सिंह उर्फ काला नाग उर्फ मोटू उर्फ आशुतोष उर्फ संतोष पिता स्व० साधु शरण सिंह सा०-जम्हारु थाना-इमामगंज जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया था।

टीम द्वारा 21 सितंबर को अफताब खान उर्फ नन्हक, उम्र-42 वर्ष, पे० शमशेर खान, सा०-जम्हारू, थाना-ईमामगंज, जिला-पटना, को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से दो मोबाइल फोन (एक एन्ड्रॉयड एवं एक कीपैड मोबाइल) बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभ्युक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है |खिरी मोड़ थाना कांड सं0-96/20 दिनांक-31.07.2020 धारा-147/148/149/341 /323/379/504/506 भा०द०वि०इमामगंज थाना कांड सं0-59/24 दिनांक-19.03.2024 धारा-385/387/504/506/3,भा०द०वि०एवं खिरी मोड थाना काण्ड संख्या 72/14 दिनांक 307/302/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। 15.12.20 धारा 147/148/149/ 307/302/504भादवि एवं  27 आर्म्स एक्ट  है।