
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,026 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,000 का आंकड़ा पार कर गई है।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
कोविड-19 के ताजा आंकड़ों में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। केरल में फिलहाल 1,446 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
24 घंटे में 5 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 5 मरीजों की मौत हुई है।
- महाराष्ट्र में 2 मरीजों की मौत हुई।
- वहीं, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
सरकार ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशवासियों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं। साथ ही, वैक्सीनेशन करवाने और बूस्टर डोज़ लेने की भी सलाह दी गई है।
नज़र बनाए हुए हैं स्वास्थ्य अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हालात पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। जिन राज्यों में केस बढ़ रहे हैं, वहां टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।