Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मची खलबली, निगरानी की टीम ने दबोचा

ByLuv Kush

फरवरी 11, 2025
FB IMG 1739290239957

मुजफ्फरपुर में एक घूसखोर दारोगा गिरफ्तार हुआ है। निगरानी की टीम ने रिश्वत लेने के दौरान रंगेहाथ दबोचा है। उसके पास से रिश्वत में लिए गये रुपये भी बरामद किए गये हैं। घूसखोर दारोगा की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

यह कार्रवाई कर्जा थाना क्षेत्र के मरवन चौक पर की गई है। बताया जा रहा है कि साल 2020 में जमीनी विवाद का मामला सरैया थाने में दर्ज हुआ, जिसके अनुसंधानक रौशन कुमार सिंह थे, जो लगातार एफआईआर में मदद को लेकर मोटी रकम की डिमांड कर रहे थे। एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जिससे शिकायतकर्ता अवधेश कुमार सिन्हा काफी परेशान थे।

इस बीच मामले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की गई। जांच पड़ताल के बाद मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद पीड़ित को दारोगा ने रिश्वत लेकर मरवन चौक पर बुलाया, जहां पर परीक्षा की ड्यूटी लगी थी, जिसके बाद नाटकीय ढंग से दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, इस मामले को लेकर निगरानी डीएसपी सत्येन्द्र राम ने बताया कि जमीनी विवाद के अनुसंधानकर्ता रौशन कुमार सिंह परिवार से 75 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। उस बीच मरवन चौक पर बुलाया गया था, तभी ये कार्रवाई की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *