Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में सुधरने का नाम नहीं ले रहे घूसखोर, दारोगा को 75 हजार रूपये घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा

ByLuv Kush

फरवरी 11, 2025
IMG 0881

विजिलेंस की टीम आए दिन घूसखोरों को पकड़ती है लेकिन इसके बावजूद घूस लेने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जा रहे हैं। इस बार निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर में घूसखोर को दबोचा। सरैया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (SI) रोशन कुमार सिंह को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के मड़वन के पास घूस लेते एसआई रोशन कुमार सिंह की  गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना ले गयी है जहां निगरानी कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा।  बता दें कि इससे पहले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बीते दिनों 50 हजार रुपये घूस लेते रूपसपुर थाने में तैनात दो दारोगा को गिरफ्तार किया था। निगरानी ब्यूरो ने एक रिटायर्ड इंजीनियर तुषार कुमार पांडेय की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की़ थी।

दोनों दारोगा पर यह आरोप लगाया गया था कि केस को मैनेज करने के लिए रूपसपुर थाने का दारोगा फिरदौस आलम और रंजीत कुमार 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की सत्यता की जांच की और शिकायत को सही पाया। जिसके बाद एक धावा टीम का गठन किया गया। बीते गुरुवार की रात दोनों दारोगा को शास्त्रीनगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के पास रात के अंधेरे में तुषार पांडेय से रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों को निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। करीब हफ्तेभर पहले निगरानी की टीम ने पटना से दो दारोगा को घूस लेते रंगेहाथों दबोचा था। दोनों पर कार्रवाई की जा रही है। निगरानी की इस कार्रवाई से भी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के एसआई रोशन कुमार सिंह ने सबक नहीं ली। छपरा के रहने वाले दारोगा रोशन कुमार सिंह को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गयी है। जहां निगरानी की विशेष अदालत में उसकी पेशी होगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *