पटना में 57 सहित राज्य में 116 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान गुरुवार को हुई। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार भोजपुर, दरभंगा, खगड़िया, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी में 1-1, अरवल, बेगूसराय, किशनगंज व सीवान एवं दूसरे राज्यों से आए 2-2, बांका, भागलपुर, कैमूर में 3-3, कटिहार में 4, मुजफ्फरपुर में 5, रोहतास में 7 और गया में 15 नये कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गयी।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 56 हजार 353 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। एक दिन पूर्व 1 लाख 30 हजार 126 सैंपल की जांच में 126 नये संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस दौरान राज्य में 34 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वर्तमान में राज्य में 491 सक्रिय मरीज इलाजरत है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8,31,610 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 8,18,862 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है। अबतक कोरोना संक्रमित 12,256 मरीजों की मौत हो चुकी है।