भागलपुर : सन्हौला थानेदार का विवादित बयान, मृतक परिजनों से कहा – “चले जाओ मुख्यमंत्री के पास जिसे वोट देते हो”

युवक की मौत पर परिजनों से भिड़े थानेदार, वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमाई

भागलपुर, 28 अगस्त 2025।भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के प्रभारी थानेदार सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे मृतक युवक के परिजनों को धमकाते और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं।

घटना कैसे हुई?

  • पंकज कुमार नामक युवक की मौत श्राद्ध भोज के दौरान करंट लगने से हो गई।
  • परिजन उसे गंभीर हालत में सन्हौला अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि आधे घंटे तक इंतजार कराने के बाद भी डॉक्टर ने बिना ठीक से जांच किए युवक को मृत घोषित कर दिया।
  • इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में लापरवाही को लेकर हंगामा किया।

थानेदार का विवादित बयान

स्थिति संभालने पहुंचे थानेदार राजेश कुमार भड़क गए और परिजनों से कहने लगे—

  • “मुख्यमंत्री से जाकर पूछो, अस्पताल क्यों नहीं चलता? यह पुलिस का काम नहीं है।”
  • “जिसको वोट देते हो उसके पास जाओ, हमसे शिकायत मत करो।”

वीडियो में थानेदार यह भी कहते सुने गए कि—
“लोग सोचेंगे कि सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल जैसा इलाज हो सकता है, यह संभव नहीं है।”

वीडियो वायरल, राजनीति गरमाई

  • वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय राजनीति गरमा गई
  • भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा—
    “एक पुलिस अधिकारी को मृतक परिजनों को धमकाने और सरकार पर सवाल खड़ा करने का कोई अधिकार नहीं है।”
  • मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि थानेदार डॉक्टर को बचाने और परिजनों को डराने का प्रयास कर रहे थे।

सवालों के घेरे में पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि थानेदार का यह पक्षपाती और असंवेदनशील रवैया अस्वीकार्य है। अब देखना होगा कि विभागीय स्तर पर इस पूरे मामले में कार्रवाई होती है या नहीं।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading