जुलाई 2025 के लिए कृषि और ग्रामीण श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी

श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जुलाई 2025 के लिए कृषि और ग्रामीण श्रमिकों का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) जारी किया है। यह सूचकांक 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 787 गांवों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है।

  • कृषि श्रमिकों का सूचकांक जून के 134.08 से बढ़कर जुलाई में 135.31 हो गया।
  • ग्रामीण श्रमिकों का सूचकांक जून के 134.37 से बढ़कर जुलाई में 135.66 हो गया।
  • खाद्य सूचकांक कृषि श्रमिकों के लिए 133.74 से बढ़कर 135.69 और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 133.93 से बढ़कर 136.09 दर्ज किया गया।

मुद्रास्फीति दर (वर्ष-दर-वर्ष):

  • कृषि श्रमिकों के लिए 0.77% (जून में 1.42%)
  • ग्रामीण श्रमिकों के लिए 1.01% (जून में 1.73%)
  • खाद्य मुद्रास्फीति कृषि श्रमिकों के लिए -1.56% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए -1.13% रही।

राज्यवार स्थिति:

  • आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
  • त्रिपुरा, तमिलनाडु और मेघालय में सूचकांक में गिरावट देखी गई।
  • बिहार में कृषि श्रमिक सूचकांक जून के 130.33 से बढ़कर 131.57 और ग्रामीण श्रमिक सूचकांक 129.96 से बढ़कर 131.19 हुआ।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading