Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जीरोमाइल बस स्टैंड के पास शौचालय का निर्माण जल्द

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
Zero Mile bus stand scaled

भागलपुर। जीरोमाइल स्थित बस स्टैंड में जल्द ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पहल तेज कर दी गई है। बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान ने बताया कि बस स्टैंड से सटे दक्षिण भाग में मनरेगा से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग छह सीट का शौचालय सहित स्नानागार सम्मिलित रहेगा।

बस पड़ाव पर आने वाले यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। महिला यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होती है। गुरुवार को इसके लिए जगह चिह्नित कर ले आउट तैयार किया गया। इस दौरान पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत के जेई सहित जिले से टीम भी निरीक्षण के लिए आए थे। मुखिया ने बताया कि नवनिर्मित बस स्टैंड से खगड़िया, बेगूसराय किशनगंज, पूर्णिया सहित अन्य जिले के लिए बस खुलती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *