GayaBihar

पहली पत्नी के जिंदा रहते कॉस्टेबल ने मुस्लिम महिला से की शादी

Google news

पहली पत्नी के जिंदा रहते 4 बच्चों के बाप ने मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी रचा ली। लेकिन जब इस बात की भनक पहली पत्नी को लगी तब वो एसपी साहब से शिकायत करने के लिए घर से निकल गयी। लेकिन बस स्टैंड पर दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पति ने पहली पत्नी और बच्चों की जमकर पिटाई कर दी।

महिला का पति वकील कुमार बिहार पुलिस का कॉन्स्टेबल है जिसकी तैनाती औरंगाबाद में है। पहली पत्नी फूला देवी अपने चार बच्चों को लेकर औरंगाबाद एसपी से मिलने के लिए निकली थी लेकिन रास्ते में उसे पति वकील कुमार ने घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। फूला देवी गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के शाकिर बिगहा की रहने वाली है।

फूला देवी ने बताया कि वो चार बच्चों की मां है। सभी बच्चों के साथ वो बेलागंज से गया पहुंचकर सिकरिया मोड़ बस स्टैंड से बस पड़कर औरंगाबाद जा रही थी। औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने जाने के दौरान पति वकील कुमार एक मुस्लिम महिला के साथ बस स्टैंड पर ही पिटाई करने लगा। यहां तक की अपने चार बच्चों को भी झाड़ी में ले जाकर पीटने लगा। लेकिन किसी तरह उसकी और चारों बच्चों की जान बच पाई जिसके बाद वो रामपुर थाने पहुंची।

पीड़िता फूला देवी ने बताया कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। अब वो पहली पत्नी और बच्चों से छुटकारा पाना चाहता है। पीड़िता ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता ने कहा कि इस हालत में अब उसे अपने बच्चों के भरण पोषण की चिंता सता रही हैं। पीड़िता ने औरंगाबाद एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वही थाने में मौजूद डीएसपी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण