Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व महागठबंधन के घटक दलों में विवाद गहरा गया है. कांग्रेस ने दो डिप्टी सीएम की मांग कर तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री को लेकर भी बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस पार्टी ने लालू परिवार के घऱ में ही विवाद बढ़ाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री को लेकर एक साथ तीन नामों की चर्चा छेड़ दी है.

तेजप्रताप-मीसा या तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएँ, हमें कोई दिक्कत नहीं- कांग्रेस 

बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और इंडिया गठबंंधन सत्ता में आयेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी राजद के खाते में है. अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निर्भर है कि वो किसे मुख्यमंत्री बनाते हैं. वे चाहे तो वे तेजप्रताप यादव को मुख्यमंत्री बना दें या मीसा भारती को, या फिर तेजस्वी यादव को. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. हमारी डिमांड है कि कांग्रेस कोटे से दो डिप्टी सीएम होना चाहिए. एक मुस्लिम समाज से और दूसरा अगड़ी जाति से. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज इंडिया गठबंधन को वोट करता है, अगड़ी जाति भी हमें वोट करती है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि दोनों को सत्ता में प्रतिनिधित्व दी जाय.

क्यों नहीं मुसलमान डिप्टी सीएम बन सकता है ?

कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन के सभी साथी मिलकर सीट तय करेंगे. कांग्रेस के प्रभारी सचिव ने कहा कि बिहार का डिप्टी सीएम क्यों नहीं मुसलमान बन सकता है ? कांग्रेस पहले भी मुसलमानों को मुख्यमंत्री बनाते आई है. कई राज्यों मेंं हमने मुसलमानों को मुख्यमंत्री बनाया है. बिना मुसलमान के समाजिक न्याय नहीं चल सकता है. दो डिप्टी सीएम के सवाल पर शाहनवाज आलम ने कहा कि इस पर सिर्फ भाजपा का कॉपीराईट नहीं न है, राजद-कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है. सिर्फ मीडिया कंफ्यूजन फैलाने में लगा है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें