Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240321 121645707

लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। एक ओर जहां एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ क्लिर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच अब भी फंसा हुआ है। इसी बीच आज सुबह सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राजद सुप्रीमो से मिलने पहुंचे हैं। अखिलेश सिंह 10 सर्कुलर हाउस पहुंचे हैं जहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक लालू यादव से मुलाकात की है।

वहीं मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ बहुत जल्द क्लिर हो जाए। बता दें कि, इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन राजद के द्वारा बिहार के चार सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ही उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल भी दिया है। इसी बीच अखिलेश सिंह लालू यादव से मिलने पहुंचे।

वहीं इसको लेकर अखिलेश सिंह ने सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सब कुछ क्लिर हो जाएगा। हमलोगों को साथ चुनाव लड़ना है इसलिए मुलाकाते होती रहती है। वहीं जब औरंगाबाद को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो वह सवालों से कन्नी काटते नजर आए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें