कांग्रेस नेता की बेटी और एक्ट्रेस नेहा शर्मा ईडी के रडार पर, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में पूछताछ; कई सेलिब्रिटीज भी आए जांच के दायरे में

नई दिल्ली/पटना, 2 दिसंबर 2025 बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में आ गई हैं। ईडी ने उन्हें पिछले सप्ताह समन भेजा था और 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया था। मामला कुख्यात ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है। सूत्रों के अनुसार, नेहा शर्मा से सोमवार को कई घंटों तक पूछताछ की गई।

एंडोर्समेंट के जरिए ऐप से जुड़ी थीं नेहा शर्मा

सूत्रों का कहना है कि नेहा शर्मा ने कुछ डिजिटल कैंपेन और एंडोर्समेंट के माध्यम से इस ऐप से जुड़ाव रखा था। इसी डिजिटल प्रमोशन के कारण जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। उनकी भूमिका की जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की जा रही है।

पहले भी कई सेलिब्रिटी पर गिरी ईडी की गाज

यह पहला मामला नहीं है जब इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रमोशन करने वाले कलाकार ईडी के रडार पर आए हों। ईडी इससे पहले—

  • एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला,
  • अभिनेता सोनू सूद,
  • सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती,

से भी पूछताछ कर चुकी है।

1xBet ऐप की इंडिया एम्बेसेडर उर्वशी रौतेला रही हैं। इसके अलावा क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह सहित कई बड़े नामों को भी ईडी ने नोटिस भेजा था।
ईडी ने जांच में सामने आए वित्तीय लेन-देन के आधार पर 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच भी किया है।

कैसे ऑपरेट करता था बेटिंग एप?

ईडी के मुताबिक, 1xBet ऐप भारत में बिना किसी सरकारी अनुमति के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। ऐप की टीम ऑनलाइन वीडियो, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और बड़े सेलिब्रिटीज के जरिए भारत में आक्रामक मार्केटिंग कर रही थी।

यह प्लेटफॉर्म

  • सरोगेट ब्रांडिंग,
  • विज्ञापन वीडियो
  • और डिजिटल प्रमोशन

के माध्यम से लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था।

पूछताछ में नेहा शर्मा ने क्या कहा?

पूछताछ में नेहा शर्मा से—

  • ऐप के प्रमोशन,
  • पेमेंट,
  • और कॉन्ट्रैक्ट
    से जुड़े कई सवाल पूछे गए।

हालांकि अभी तक ईडी ने नेहा शर्मा के बयानों पर आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

जांच जारी, और भी नाम आ सकते हैं सामने

ईडी इस पूरे नेटवर्क में शामिल सेलिब्रिटीज, एजेंसियों और डिजिटल कंपनियों की गहन जांच कर रही है। एजेंसी का मानना है कि इस पूरे मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में इस केस में और भी कलाकार तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ईडी बुला सकती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…