उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामलला के दर्शन और सरयू में स्नान के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के लिए उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब राम मंदिर के बाहर पार्टी का झंडा छीनने की कोशिश की गई. कुछ लोगों को अयोध्या राम मंदिर के बाहर कांग्रेस का छीनते तोड़ते देखा गया. बता दें अजय राय और दीपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या दौरे पर है.
इस मामले पर अयोध्या कांग्रेस महिला प्रभारी रेनू राय ने कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों ने हमारी पार्टी का झंडा छीन लिया और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. यह एक शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है. राम मंदिर सभी का है.”
बता दें उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता सोमवार अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने पवित्र सरयू में स्नान किया और प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया.
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बावजूद, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ‘मकर संक्रांति’ पर मंदिर शहर का दौरा करने के अपने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने की अपनी योजना पर कायम है.
अजय राय के साथ अन्य लोग अयोध्या आए हैं उनमें राष्ट्रीय सचिव प्रभारी धीरज गुर्जर भी शामिल हैं. पांडे ने कहा, वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अविनाश पांडे सीधे अयोध्या भी पहुंचे हैं.
कांग्रेस हाईकमान ने लिया ये फैसला
पिछले हफ्ते, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अभिषेक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया था.
कांग्रेस नेतृत्व ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को ‘सम्मान पूर्वक अस्वीकार’ कर दिया, जबकि भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए इसे ‘राजनीतिक परियोजना’ बनाने का आरोप लगाया और कहा कि धर्म एक ‘व्यक्तिगत मामला’ है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.