भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का जनसंपर्क अभियान तेज, 11 नवंबर को समर्थन देने की अपील

भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर सीट से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को अपना जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों से मुलाकात की और आगामी 11 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

IMG 20251108 WA0122

कई मोहल्लों में किया जनसंपर्क

अजीत शर्मा ने अपने दौरे के दौरान जिन क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की, उनमें शामिल हैं—
कोतवाली, मंदरोजा, गोलाघाट, बिषहरी स्थान, दुधिया मंदिर गोलाघाट, किलाघाट सराय, विवेकानंद कॉलोनी, सराय मेला मैदान, बंडाल टोला, उर्दू बाजार, रामसर चौक, काजवलीचक, हड़बड़िया काली मंदिर, गंगटी, महेषपुर, बबरगंज थाना के पास, सूर्यलोक कॉलोनी, कोयलाघाट रोड और रामनगर कॉलोनी आदि।

दौरान जनसंपर्क लोगों ने उनसे स्थानीय समस्याओं पर बातचीत भी की।

“EVM के क्रमांक 01 पर बटन दबाएँ”—अजीत शर्मा

जनसम्पर्क के दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा:

“आप सभी 11 नवंबर को EVM के क्रमांक 01 पर बटन दबाकर मुझे एक बार फिर विधानसभा भेजें। मैंने अब तक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आपकी सेवा की है और आगे भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरता रहूँगा।”

सैकड़ों समर्थक रहे साथ

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे।
इनमें प्रमुख रूप से—
शंभू यादव, शंकर सिंह, ई. रवि, राजकुमार यादव, डॉ. राकेश साह, सौरभ पारिक, गुड्डू पांडेय, रणवीर शर्मा, खुशबू देवी, संतोष कुमार, ज्ञान हंस, दीपक बाजोरिया, विवेक जैन सहित कई लोग शामिल थे।

भागलपुर में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading