वैशाली में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद मुंगेर के अमिता बच्चन के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा

वैशाली में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में मुंगेर के शहीद अमिता बच्चन के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दिया गया है। ये जानकारी एडीजी पुलिस कल्याण विशाल शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ ही समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के इंचार्ज नंद किशोर यादव के परिजनों को भी 25 लाख रुपए की राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त नंद किशोर यादव के पत्नी को 2 लाख रुपए सम्मान राशि दी गई है।

Screenshot 20231019 084719 Chrome

मुंगेर में पुलिस जवान की मौत के बाद बदहवास पत्नी को देख जिले के पुलिस कप्तान भी रो पड़े. खुद को लाख सम्हालने की कोशिश के बाद भी एसपी फफक पड़े. हालांकि, उन्होंने मृतक जवान की पत्नी को ढांढस बंधाया. साथ ही आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस विभाग पीड़ित परिवार के साथ है.

दरअसल, वैशाली में मंगलवार को अपराधियों ने मुंगेर के रहने वाली पुलिस कांस्टेबल अमिता बच्चन की हत्या कर दी थी. देर रात कांस्टेबल का शव मुंगेर स्थित उनके पैतृक गांव भदौरा पहुंचा. जहां पूरा माहौल जवान की मौत के बाद गमगीन था.

मृतक की पत्नी कोमल बुरी तरह बिलखती हुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के समीप पहुंची तो माहौल भावुक हो गया. हालांकि, पुलिस कप्तान ने खुद को सम्हालने की बहुत कोशिश की. लेकिन फिर भी वह फफक पड़े.

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मृतक के भाई के कंधे पर हाथ रखकर हिम्मत दी और परिवार का साथ देने की बात कही. वहीं, अब मृतक जवान की पत्नी के पास भावुक हो रहे एसपी का वीडियो वायरल हो गया है. लोग एसपी की दरियादिली और अपनेपन की प्रसंशा कर रहे हैं.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

हाजीपुर में भीड़ की दरिंदगी: युवक को पीटा, छत से फेंका और कुत्तों से कटवाया—वीडियो वायरल, सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

Share वैशाली जिले मुख्यालय हाजीपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को झकझोर दिया है। भीड़ तंत्र की क्रूरता की हद तब पार हो गई जब लोगों…

Continue reading
मुंगेर: “महेशी चौक पर फिल्मी स्टाइल में फरार हुई दुल्हन, प्रेमी पहले से बाइक पर इंतजार में था”

Share मुंगेर (बिहार)—मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। हिंदू रीति-रिवाजों से 22 नवंबर को हुई शादी के महज कुछ ही दिनों…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *