
भागलपुर। जिले के वारसलीगंज इलाके की एक कॉलेज छात्रा रहस्यमय हालात में लापता हो गई है। इस घटना को लेकर छात्रा के पिता ने तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने मुंगेर निवासी एक युवक पर बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप लगाया है।
मुंदीचक में ननिहाल जाने की बात कहकर उतरी थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी एक सहेली के साथ टोटो से सफर कर रही थी। इसी दौरान वह मुंदीचक में अपने ननिहाल जाने की बात कहकर वाहन से उतर गई, लेकिन इसके बाद वह वहां नहीं पहुंची। काफी देर तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और फिर पुलिस से संपर्क किया।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
छात्रा के पिता ने बताया कि उन्हें शक है कि मुंगेर के युवक ने उनकी बेटी को शादी के बहाने बहला कर अगवा कर लिया है। उन्होंने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासा संभव
तिलकामांझी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई में जुट गई है। संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द छात्रा को सुरक्षित बरामद कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।