सीएम नीतीश का बड़ा एलान : अब ब्याजमुक्त होगा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला शिक्षा ऋण

पटना, 16 सितंबर।बिहार के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC) के अंतर्गत मिलने वाला शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याजमुक्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और आत्मनिर्भर बनें।

क्या है नई सुविधा?

  • पहले इस योजना के तहत सामान्य आवेदकों को 4% ब्याज दर और महिला, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर छात्रों को 1% ब्याज दर पर शिक्षा ऋण दिया जाता था।
  • अब सभी वर्गों के छात्रों को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध होगा।

ऋण चुकाने की नई व्यवस्था

सरकार ने शिक्षा ऋण चुकाने की अवधि भी छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दी है:

  • 2 लाख रुपये तक के ऋण को चुकाने की अवधि 60 माह (5 वर्ष) से बढ़ाकर अब 84 माह (7 वर्ष) कर दी गई है।
  • 2 लाख रुपये से ऊपर के ऋण की अदायगी अवधि 84 माह (7 वर्ष) से बढ़ाकर अब 120 माह (10 वर्ष) कर दी गई है।

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा:

“हमारा उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें। ब्याजमुक्त ऋण और आसान किश्तों की व्यवस्था से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। वे और अधिक उत्साह और लगन से पढ़ाई करेंगे और अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य व देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।”


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading