Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत, बगहा के बाल्मिकीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
IMG 20241223 WA0107 scaled

पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) ने अपनी प्रगति यात्रा(Pragati Yatra) का आगाज कर दिया है। बाल्मिकीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेता भी बाल्मिकीनगर पहुंचे हैं। प्रगति यात्रा के दौरान 700 करोड़ की शिलान्यास करेंगे लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण योजन ऊर्जा विभाग का है। आजादी से लेकर आज तक बिजली से वंचित लोगों के 139 करोड़ की राशि से ऑन ग्रिड बिजली मुहैया कराया जाएगा।

बाल्मिकी टाइगर रिजर्व के बीच वबसे लगभग 70 हजार लोगों 18 महीना में बिजली सुचारू रूप से मिलने लगेगा। वीटीआर के घने जंगल से अंदर ग्राउंड केबल के माध्यम से 22 गांव को बिजली मिलेगा। यह बिहार की पहली योजना होगी जो अंदर ग्राउंड केबल से बिजली पहुंचाया जाएगा। वृक्षारोपण करने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा का आगाज कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *