प्रगति यात्रा के दौरान किए गए ऐलानों की योजनाओं का होगा शिलान्यास
भागलपुर, 11 सितंबर।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले चार-पांच दिनों में भागलपुर आ सकते हैं। इस दौरान वे अपनी प्रगति यात्रा के दौरान किए गए ऐलानों से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मंत्री ने दी जानकारी
पंचायती राज मंत्री मदन कुमार गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सीएम के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, कई मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी रहेंगे।
संभावित तारीख और स्थान
हालांकि मंत्री ने तारीख की पुष्टि नहीं की, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 15 सितंबर को नवगछिया या पीरपैंती में हो सकता है।


