WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात शख्य ने फोन कर नीतीश कुमार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हत्या की धमकी दी है। इस कॉल के बाद दिल्ली से बिहार तक हड़कंप मच गया। पटना में जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्‍ली पुलिस ने बिहार के डीजीपी को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पटना कोतवाली पुलिस सीएम की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को बुधवार सुबह दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें कॉलर ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है।

मार्च में व्हाट्सएप के जरिये मिली थी धमकी

बता दें कि साल 2023 में यह दूसरी बार है जब नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले 22 मार्च को व्हाट्सएप के जरिये नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था।धमकी देने वाले आरोपित की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई थी।

सूरत से गिरफ्तार हुआ था आरोपित युवक

इस मामले में आरोपित युवक को बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया था। केस दर्ज करने के बाद आरोपित को पटना के सचिवालय थाने की टीम सूरत लेकर रवाना हुई थी। उसे सूरत के लस्करा से अरेस्ट किया गया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें