जीतन राम मांझी के दलित समागम में शामिल हुए सीएम नीतीश, मंच से किया ऐलान ‘आपको बधाई देने आया हूँ’, डिप्टी सीएम भी हुए शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दलित समागम में शामिल होकर सबको बधाई दी. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. वहीं सीएम नीतीश ने अपने संक्षिप्त उद्भोधन में दलित समागम के लिए आयोजकों को बधाई दी. सीएम नीतीश ने कहा कि मैं आप सबका नमन करता हूँ. आज पार्टी की मीटिंग हो रही है तो उसके लिए बधाई. मुझे जानकारी मिली तो उसके लिए सभी को बधाई देने आया हूँ. इन्हीं शब्दों के साथ आप को बधाई देकर मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व में गांधी मैदान में दलित समागम का आयोजन हुआ. इसमें पूरे राज्य से हम के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे. HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इस समागम में दलित और वंचित जातियों के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए दलितों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान को बल मिलेगा। साथ ही वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के समर्थन से इसमें शामिल लोगों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

आयोजन में शामिल होने के लिए हाथी-घोड़ा और ऊंट लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान दलित समागम में 18 अनुसूचित जातियों के लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों के आने का सिलसिला गुरुवार शाम से ही शुरू हो गया. उनके रहने, खाने की व्यवस्था भी की गई.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में भव्य ओरल कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन, देशभर के दंत विशेषज्ञ जुटे, तंबाकू मुक्त समाज का लिया संकल्प

    Continue reading
    सांसद अजय कुमार मंडल ने बिहार के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से की मुलाकात, विक्रमशिला यूनिवर्सिटी से लेकर रेल डिवीजन तक कई बड़े मुद्दे उठाए

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *