मेरी जासूसी करा रहे हैं CM नीतीश’, तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप,

मधुबनी में तेजस्वी यादव ने आज दूसरे दिन झंझारपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उसके बाद जिला अतिथि गृह में मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश जी का इकबाल खत्म हो गया है और हताश हो गए हैं।

‘मेरी जासूसी करा रहे हैं CM नीतीश’

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी मेरी जासूसी करवा रहे हैं। मेरे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में CID और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे हुए थे। उनके आईकार्ड से उनकी पहचान की गई। ये दरभंगा में भी देखा गया।

उन्होंने कहा कि हमलोग सत्ता में आए और 17 महीने में 5 लाख लोगों को नौकरी दी। जाति आधारित जनगणना कराए, तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण दिया, 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिए। वहीं, जेडीयू नेता संजय झा पर तंज कसते हुए कहा कि संजय झा जी को कौन जानता है, जो चुनाव नही लड़ा, उनको जमीनी स्तर से क्या लेना।

अभियंता दिवस पर छपे विज्ञापन पर बोलते हुए कहा कि राज्य में जो पुल-पुलिया गिरा है, शराब, जुआ में जेडीयू के लोग पकड़े जा रहे हैं, भ्रष्टाचार के पैसों से विज्ञापन हो रहा है। इस दौरान स्थानीय सांसद डॉ. फैयाज अहमद और पूर्व मंत्री समीर महासेठ सहित कई आरजेडी नेता मौजूद रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…