सीएम नीतीश ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरता के लिए नागरिकों और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने गुरुवार को बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-5 परिसर स्थित मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के समापन समारोह में शामिल होकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी भी ली।

मुख्यमंत्री के समक्ष विशेष कार्य बल बिहार पटना, बिहार सैन्य पुलिस (गोरखा बटालियन), बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस सासाराम, बिहार विशेष स्वाभिमान सशस्त्रत्त् पुलिस वाल्मीकिनगर बगहा, बिहार सैन्य पुलिस-14 पटना, बिहार सैन्य पुलिस-7 कटिहार, बिहार सैन्य पुलिस 5 पटना तथा महिला कमांडो समेत कुल आठ टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मुख्यमंत्री ने वीरता के लिए समस्तीपुर जिले (थाना पटोरी) के भुल्ला सहनी, कैमूर जिले (थाना चैनपुर) के बिहारी यादव, वैशाली जिले (थाना सराय) के विक्रमजीत कुमार और सीतामढ़ी जिले (थाना बैरगनिया) के अमित कुमार चौधरी को नागरिक प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। भुल्ला सहनी दोनों आंखों से 90 प्रतिशत दिव्यांग होने के बाद भी 22 वर्षों से पानी में डूबते लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति की ओर से विशेष पदक से सम्मानित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस के महानिदेशक अमरेंद्र कुमार अंबेडकर, राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) आर मलारविझी, राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग बिहार सुनीता कुमारी तथा पुलिस अवर निरीक्षक रामानुज राम को सम्मानित किया। मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम आलोक राज, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में भव्य ओरल कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन, देशभर के दंत विशेषज्ञ जुटे, तंबाकू मुक्त समाज का लिया संकल्प

    Continue reading
    सांसद अजय कुमार मंडल ने बिहार के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से की मुलाकात, विक्रमशिला यूनिवर्सिटी से लेकर रेल डिवीजन तक कई बड़े मुद्दे उठाए

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *