Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 4451

पटना, 26 मई 2025

पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चौंकाने वाला अंदाज देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस. सिद्धार्थ ने जैसे ही सीएम का स्वागत एक पौधा देकर किया, मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा कर दिया कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत स्वरूप मिले उस पौधे को लेकर उसे सीधे एस. सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। इस अप्रत्याशित हरकत को देखकर कुछ क्षण के लिए सभागार में सन्नाटा छा गया, लेकिन फिर माहौल ठहाकों में बदल गया। खुद एस. सिद्धार्थ भी इस अंदाज से पूरी तरह अचंभित रह गए।

कार्यक्रम का माहौल बदला, लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी और नव नियुक्त कर्मचारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के इस मजेदार और अनोखे व्यवहार ने गंभीर माहौल को हल्का बना दिया और दर्शकों के बीच हंसी की लहर दौड़ गई।

पहली बार नहीं, नीतीश के अंदाज की पहले भी रही है चर्चा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अलग अंदाज और व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे कई मौकों पर ऐसे कदम उठा चुके हैं, जिनकी चर्चा सियासी गलियारों से लेकर आम जनता तक में होती रही है। हालांकि उनके इस अंदाज को लेकर विपक्ष, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अक्सर तंज कसते रहे हैं। अब एक बार फिर सीएम ने विपक्ष को टिप्पणी करने का नया मौका दे दिया है।

राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

इस ताजा घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। जहां समर्थक सीएम की सहजता और सादगी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं विरोधी इसे ‘गंभीरता की कमी’ बताकर आलोचना कर सकते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें