खगड़िया में 12वीं की छात्रा स्नेहा कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

खगड़िया | 16 जुलाई 2025 | खगड़िया जिला के राजेन्द्र नगर इलाके में रहकर पढ़ाई कर रही 12वीं की छात्रा स्नेहा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। 17 वर्षीय स्नेहा कुमारी खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव निवासी अरुण कुमार की सबसे छोटी बेटी थी। वह कोशी साइंस स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा थी और राजेन्द्र नगर के एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

घटना की जानकारी

परिजनों के अनुसार, 13 जुलाई की रात लगभग 10 बजे स्नेहा की अपने पिता से अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद से वह संपर्क में नहीं थी। 14 जुलाई की सुबह जब पिता अरुण कुमार ने दोबारा कॉल किया तो स्नेहा का मोबाइल बंद मिला। इसके थोड़ी देर बाद ही मकान मालिक ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत चित्रगुप्त नगर थाना को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक छानबीन के बाद पहले उसे खगड़िया सदर अस्पताल भेजा, लेकिन वहां से शव को मर्डर केस की आशंका जताते हुए भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिवार में शोक और सवाल

स्नेहा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता अरुण कुमार दुकान चलाते हैं, जबकि मां कंचन देवी गृहिणी हैं। परिजनों का कहना है कि स्नेहा पढ़ाई में होशियार थी और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उसकी मौत की खबर ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और प्रशासन से पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस जांच जारी

चित्रगुप्त नगर थाना की पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि मौत आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस गंभीरता से सभी बिंदुओं की जांच में जुटी हुई है


यह मामला न सिर्फ एक छात्रा की असामयिक मौत का है, बल्कि इससे जुड़ी कई अनसुलझी कड़ियों की ओर इशारा करता है। परिजनों की पीड़ा और क्षेत्र में उठते सवालों के बीच अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *