भागलपुर। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट bhagalpur.nic.in, निर्वाचन आयोग की साइट eci.gov.in, वोटर पोर्टल और Voter Helpline App पर किया जा सकता है। साथ ही, सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालयों में भी यह सूची उपलब्ध है।
निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, विलोपन या संशोधन के लिए 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
- नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 और एनेक्सर-डी
- मृत, डुप्लीकेट या स्थानांतरित नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7
- प्रविष्टि संशोधन या मतदान केंद्र बदलने के लिए प्रपत्र-8
इन प्रपत्रों को ऑनलाइन भरने की सुविधा उपलब्ध है, जबकि ऑफलाइन फॉर्म बीएलओ और प्रखंड कार्यालयों से लिए जा सकते हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रखंड, अंचल और नगर निकाय कार्यालयों में विशेष शिविर भी लगाए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर दावा-आपत्ति दर्ज कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सहयोग करें।


