CrimeNational

CIA ने बिहार के टॉप 10 श्रेणी के 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट चुके हैं करोड़ों का सोना

अम्बा मार्केट में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में 04 अगस्त को हुए डकैती के प्रयास मामले में CIA -1 को बड़ी सफलता हाथ लगी है। CIA ने बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड जो पहले भी हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके थे, उनमें शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है। दोनों बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं। आरोपित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं जोकि हरियाणा में कई जगह वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

CIA -1 की टीम ने इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से सीआईए ने अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन और 7 जिंदा रौंद भी बरामद हुए हैं।

आरोपितों की पहचान बिहार के गांव भरपुरा जिला सारण निवासी रोहित और अनु के तौर पर की गई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिहार नंबर की एक गाड़ी भी रिकवर की है। नाकाबंदी के दौरान आरोपितों से मिली स्विफ्ट कार जिसका नंबर बीआर 01एचजी-4969 की जब तलाशी ली गई तो इसमें से अवैध हथियार बरामद हुए।

आरोपितों ने पश्चिम बंगाल में लूटा था करोड़ों का सोना

पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपित रोहित के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन आरोपी दो मुकदमों में वांछित था। बदमाशों ने पश्चिम बंगाल में 29 अगस्त को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें बदमाशों ने साढ़े 4 किलो सोना लूटा था। इसके साथ ही साल 2021 में बिहार के उसके खिलाफ पटना में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

सोने की लूटपाट को अंजाम देते थे आरोपित

एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपित रोहित व अनु सुबोध सिंह गैंग के एक्टिव सदस्य हैं, जो ज्यादातर सोना की लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। अंबाला छावनी अंबाला मार्केट वाली घटना में भी इन्हीं का हाथ था। आरोपित अनु ने वर्ष 2019 में गोली मारकर पिकअप लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी वर्ष आरोपित के खिलाफ मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के मामले में भी केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा भी आरोपित के खिलाफ दो अन्य केस लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपितों ने यमुनानगर में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देना चाहा था। यही नहीं, बदमाशों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ज्वैलरी के शोरूम से मात्र 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा सोने की डकैती की थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस को तलाश है जिन्हें अब जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस तरह अंबाला में देना चाहा था वारदात को अंजाम

बता दें कि चार अगस्त को छावनी की अम्बा मार्केट के पास मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में डकैती की वारदात बच गई थी। सुबह 8.53 बजे जैसे ही फाइनेंस शाखा के कर्मचारियों ने शाखा का शटर खोला था तो पहले से घात लगाए बैठे हथियारों से लैस 4 नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए थे। बदमाशों ने एक कर्मचारी की कनपटी पर रिवाल्वर रखी थी और चाबियां मांगी।

कर्मी ने कहा कि चाबी उनके पास नहीं हैं। वह मैनेजर के पास हैं लेकिन वह अभी नहीं आए। इसी दौरान नौ बज गए और नौ बजने के बाद जब शाखा पूरी तरह से नहीं खुली तो वहां ओटोमेटिक अलार्म बजाने लगा। इस बारे में बदमाश पूरी तरह से बेखबर थे। इसी कारण आरोपित मौके से फरार हो गए थे। बता दें कि इस शाखा में करीब 03 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और करीब 03 लाख रुपये नकद रखे हुए थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास