पटना/नई दिल्ली | 7 जून 2025
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए भागलपुर को चयनित करने की मांग की है। उन्होंने इस प्रस्ताव को स्थानीय विकास, आर्थिक सशक्तिकरण, और भारत की पारंपरिक विरासत को बढ़ावा देने के लिहाज़ से महत्वपूर्ण बताया है।
🧵 “भागलपुर वस्त्र उद्योग भारत की समृद्ध परंपरा का प्रतीक” – चिराग
अपने पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि भागलपुर का वस्त्र उद्योग, विशेष रूप से भागलपुरी सिल्क, भारत की प्राचीन हस्तकला का एक अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने लिखा,
“भागलपुरी सिल्क, जिसे ‘क्वीन्स ऑफ फेब्रिक्स’ के नाम से जाना जाता है, सदियों से देश-विदेश में भारतीय हस्तकला की पहचान रहा है। इसकी जड़ें बौद्ध काल तक जाती हैं।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भागलपुर के बुनकरों ने अपनी अद्वितीय कारीगरी से जापान, यूरोप, और पश्चिमी एशिया जैसे देशों में भी खास पहचान बनाई है।
👨👩👧👦 50 हजार से अधिक बुनकर परिवारों की आजीविका इस उद्योग पर निर्भर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भागलपुर में लगभग 50,000 बुनकर परिवार इस उद्योग से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। यदि यहां मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाता है, तो यह न केवल रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगा बल्कि स्थानीय व्यापार और निर्यात को भी नया आयाम देगा।
📍 “भूमि और लॉजिस्टिक्स की कोई कमी नहीं”
चिराग पासवान ने अपने पत्र में यह भी कहा कि भागलपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में 1,000 एकड़ से अधिक भूमि टेक्सटाइल पार्क के लिए आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भागलपुर रेल, सड़क और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति और तैयार वस्त्रों के ट्रांसपोर्टेशन में कोई बाधा नहीं होगी।
🔗 सन्दर्भ: यह मांग पीएम मित्र योजना के अंतर्गत आ रही है, जो भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश में एकीकृत टेक्सटाइल वैल्यू चेन विकसित करना है।