पटना, 10 अक्टूबर 2025।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर सकारात्मक रुख जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में बातचीत रचनात्मक माहौल में चल रही है और सभी दल एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) का सम्मान सुरक्षित है और बहुत जल्द सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि NDA का उद्देश्य बिहार में स्थिर, विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी सरकार बनाना है।
सूत्रों के अनुसार, NDA के अंदर सीटों को लेकर अंतिम दौर की बातचीत जारी है और जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।


