चिराग पासवान का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले— डर और भ्रम फैलाकर राजनीति कर रही है कांग्रेस

पटना। एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से विपक्षी दल झूठ बोलकर और जनता को डराकर राजनीति कर रहे हैं। जब भी सरकार कोई नया कानून या योजना लेकर आती है, विपक्ष जनता के बीच भय और भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश करता है।

चिराग पासवान ने कहा कि पहले CAA, फिर SIR और अब ‘जी राम जी’ योजना को लेकर बेवजह राजनीति की जा रही है।

कांग्रेस पर सीधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को मुख्य विपक्षी पार्टी बताते हुए कहा कि उसने CAA और NRC जैसे कानूनों का विरोध कर नागरिकता देने वाले कानून को देश विरोधी बताने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर देश में गलत माहौल बनाया और बांग्लादेश जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

चिराग पासवान ने कहा कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया समय-समय पर हर राज्य में होती रही है और यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है। लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसे वोट चोरी से जोड़कर जनता को गुमराह किया।

‘जी राम जी’ योजना पर विपक्ष को घेरा

मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर चिराग पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में इस योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ।

उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में बिना काम के केवल हस्ताक्षर के जरिए पैसे की लूट होती थी और इस व्यवस्था से जुड़े लोगों ने बड़े-बड़े घर बना लिए। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भ्रष्ट व्यवस्था पर चोट की और योजना में बदलाव किया, तो कांग्रेस ने इसका भी विरोध शुरू कर दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि गांधी जी का नाम हटाने की बात पूरी तरह भ्रम फैलाने की कोशिश है। इससे पहले भी कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं। किसी ने महात्मा गांधी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है।

केंद्र सरकार के फैसले का बचाव

चिराग पासवान ने कहा कि अब मनरेगा के तहत 100 से बढ़ाकर करीब 125 दिन तक रोजगार मिलेगा। विपक्ष इसे राज्यों पर बोझ बता रहा है, जबकि यह केंद्र और राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में केवल मिट्टी खोदने जैसे काम होते थे, लेकिन अब इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों में गरीब मजदूरों को जोड़ा जाएगा, जिससे रोजगार के साथ विकास भी होगा।

बंगाल चुनाव को लेकर संकेत

पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने बताया कि खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है। वहां की राजनीतिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है, जिसके बाद तय होगा कि एलजेपी (रामविलास) बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में एनडीए की सरकार बनेगी।

बिहार में संगठनात्मक बदलाव

चिराग पासवान ने बताया कि बिहार में पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए व्यापक फेरबदल किया जाएगा। इस महीने के अंत तक पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव होंगे और कई नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।


 

  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग: पिता ने दामाद की गोली मारकर की हत्या 

    Share मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी…

    Continue reading
    पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग की अवैध गिरफ्तारी पर राज्य सरकार को दिया 5 लाख रुपये मुआवजे का आदेश

    Share पटना। पटना हाईकोर्ट ने…

    Continue reading