चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस कद्दावर नेता ने LJPR से दिया इस्तीफा, जानिए आगे का क्या है प्लान

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को झटका लगा है। जी हां, लोजपा (रामविलास) के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विदित है कि उत्तरी बिहार के बड़े नाम स्वर्गीय बृजनाथी सिंह जी के बेटे राकेश रौशन ने चिराग पासवान की पार्टी से अपना संबंध तोड़ लिया है।

गौरतलब है कि छात्र जीवन से ही राकेश रौशन लोजपा से जुड़े रहे हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के चुनाव में और अब चिराग पासवान जी के हाजीपुर चुनाव में अहम भूमिका निभायी थी। वे लोजपा आईटी सेल के संस्थापक भी रहे हैं। उन्हें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी।

लोजपा में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने हजारों लोगों को पार्टी के आईटी सेल से जोड़ा था। साल 2020 में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी उन्होंने तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ 25 हजार मत हासिल कर प्रदेश में अपनी पहचान बनायी थी। गठबंधन की राजनीति के कारण दर्जनों प्रत्याशियों ने पहले भी लोजपा (रामविलास) से इस्तीफ़ा दिया है।

वे अब तिरहुत विधान परिषद उप चुनाव में प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे फॉर्म जमा कर चुके हैं। राकेश रौशन के इस्तीफ़े के बाद उनका चुनाव लड़ना बिलकुल तय हो गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…