आदर्श मध्य विद्यालय तिनटंगा दियारा के बच्चों ने मॉकड्रील से सीखे नाव दुर्घटना से बचाव के उपाय

भागलपुर, नवगछिया – रगराचौक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में अगस्त माह के चौथे सुरक्षित शनिवार को बच्चों को नाव दुर्घटना से बचाव के उपाय सिखाए गए। इस कार्यक्रम का निर्देशन राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास (चहकनाथ भागलपुरी) ने किया।

डॉ. चहकनाथ ने बच्चों को बताया कि आदर्श नाव परिचालन में मुख्य शर्तें हैं: नाव नई, मजबूत और आपदा प्रबंधनयुक्त हो, पंजीकृत हो और मानक क्षमता सूचक सफेद पट्टी अंकित हो। उन्होंने यह भी कहा कि मल्लाह का प्रशिक्षित होना अनिवार्य है और विपरीत मौसम या रात में किसी भी प्रलोभन में नाव आर-पार नहीं करनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नितेश कुमार ने की। इस अवसर पर बच्चों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। आयुष, हंसराज, आदित्य, जयनंदन, मोनू, अन्नु, वर्षा, पल्लवी, शबनम, कल्पना, जूली, तमन्ना, कविता, मनीषा, विनती, मिनाक्षी, विशाल, आनंद, शिवम, राकेश सहित अन्य छात्रों ने मॉकड्रील में हिस्सा लिया।

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, भाषण, कविता पाठ और सामान्य ज्ञान प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रप्रअ नितेश कुमार, वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार जायसवाल और डॉ. शिवनाथ रविदास सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading