भागलपुर के मध्य विद्यालय जगदीशपुर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में बुधवार को मद्य निषेध दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में बच्चों ने पूरे पोषक क्षेत्र में रैली निकाली और मानव श्रृंखला बनाकर आमलोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया।
नशा मुक्ति को लेकर बच्चों ने किया जागरूक
विद्यालय के छात्रों ने हाथों में नारे लिखे प्लेकार्ड लेकर पैदल रैली निकाली और लोगों से शराब व नशे के सेवन को त्यागने की अपील की। बच्चों का यह प्रयास स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित करता रहा और इसे सराहनात्मक प्रतिक्रिया भी मिली।
संविधान दिवस पर सामूहिक रूप से पढ़ी गई प्रस्तावना
इसके बाद सभी बच्चों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने संविधान के महत्व पर बोलते हुए कहा—
“हमारा संविधान बहुत विशेष है। इसमें नागरिकों के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विस्तृत वर्णन है। यही संतुलन देश को आगे बढ़ाता है। हमें संविधान के मूल्यों को अपनाकर देश की उन्नति, शांति और समृद्धि में भागीदार बनना चाहिए।”
चित्रांकन, निबंध, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह
दोनों विद्यालयों में दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें—
- चित्रांकन
- निबंध लेखन
- वाद-विवाद
- क्विज
जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं।
बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता तथा ज्ञान का प्रदर्शन किया।
शिक्षकों और कर्मियों की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम में अभिनाश सरोज, वीणा कुमारी, शाहिना खातून, अमित कुमार सिंह, पुष्पलता, भारती कुमारी, वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, प्रशिक्षु सत्यम, बादल, नसीम, तौसीफ, दिवाकर, अंकित, बबलू, राजा तथा कर्मी राजकिशोर
सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


