मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: भागलपुर की 62 हजार महिलाओं के खाते में भेजे गए ₹10-10 हजार, अब तक साढ़े तीन लाख महिलाओं को मिला लाभ

भागलपुर | 6 अक्टूबर 2025: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सोमवार को भागलपुर जिले की करीब 62 हजार महिलाओं के खाते में ₹10-10 हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। यह ट्रांजेक्शन पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बटन दबाकर किया, जिसके साथ ही जिलेभर की महिलाओं के खातों में राशि पहुंच गई।

समीक्षा भवन में हुआ कार्यक्रम, लाभार्थी महिलाओं ने देखा सीधा प्रसारण
इस अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समीक्षा भवन में दिखाया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और अधिकारी मौजूद रहे।

तीसरी किस्त की राशि जारी — अब तक साढ़े तीन लाख महिलाएं हो चुकी हैं लाभान्वित
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत यह तीसरी किस्त की राशि है। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले में अब तक लगभग साढ़े तीन लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
डीएम ने बताया कि यह योजना महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी दे रही है।

महिलाएं बोलीं – अब खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने का हौसला मिला
कार्यक्रम में मौजूद कई लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि उन्हें सरकार की इस योजना से बड़ा सहारा मिला है। कुछ महिलाओं ने कहा कि वे इस राशि से सिलाई, ब्यूटी पार्लर या छोटी दुकान शुरू करने की योजना बना रही हैं।

डीएम बोले – महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं परिवार और समाज दोनों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading