WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251003 WA0024

पटना, 04 अक्टूबर 2025:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 25 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये प्रति महिला की दर से 2,500 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया। इससे पहले 26 सितंबर को 75 लाख महिलाओं के खाते में इसी दर से 7,500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जा चुके हैं। अब तक कुल 1 करोड़ लाभुक महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार शुरू करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य की हर महिला को आर्थिक स्वतंत्रता मिले और परिवार का जीवन स्तर सुधरे। इसी दिशा में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ सबसे बड़ा कदम है।”

लाभार्थियों की खुशियाँ – जीविका दीदियों ने साझा किया अनुभव

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी 1 करोड़वीं लाभार्थी श्रीमती अंजु कुमारी (समस्तीपुर जिला, उजियारपुर प्रखंड) ने बताया कि जीविका समूह से जुड़ने और छोटे कर्ज लेकर कृषि और दूध व्यवसाय शुरू करने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें योजना के तहत मिलने वाली राशि से किराना दुकान खोलने की योजना है।

अंजु कुमारी ने कहा, “पहले हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। जीविका समूह और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के कारण हम अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाए हैं। अब हमारी बेटियाँ पढ़ाई कर रही हैं और घर में सभी खुश हैं।”

सरकारी आंकड़े और योजना का विस्तार

  • योजना के तहत अब तक 1 करोड़ महिलाओं के खाते में कुल 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
  • योजना का लाभ राज्य के हर परिवार की एक महिला तक पहुँचाना है।
  • अगली किस्त 6 अक्टूबर 2025 से जारी होगी और उसके बाद लगभग हर सप्ताह राशि वितरित की जाएगी।
  • जिन महिलाओं का रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में स्वयं सहायता समूह (जीविका) की संख्या अब लगभग 11 लाख, जिनमें लगभग 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियाँ शामिल हैं। इससे महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है।

सरकारी अधिकारियों और कार्यक्रम का विवरण

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, जीविका के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि योजना के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ-साथ बिहार की सामाजिक और आर्थिक प्रगति भी तेजी से होगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें