आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16वीं समृद्धि यात्रा, बेतिया से होगा आगाज

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खरमास की समाप्ति के बाद आज 16 जनवरी से अपनी 16वीं समृद्धि यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इस यात्रा का शुभारंभ पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से होगा। परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री अपनी हर समृद्धि यात्रा की शुरुआत चंपारण की धरती से करते रहे हैं और इस बार भी यह परंपरा कायम रहेगी।

बेतिया में 182 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेतिया में करीब 182 करोड़ रुपये की लागत से 161 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे सुबह 11:30 बजे बेतिया पहुंचकर समृद्धि यात्रा का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा 16 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगी, जिसमें मुख्यमंत्री बिहार के 9 जिलों का दौरा करेंगे।

निशांत कुमार ने की बिहारवासियों से अपील

मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने भी बिहारवासियों से इस यात्रा में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही समृद्धि यात्रा में सभी लोग शामिल हों और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर समृद्ध बिहार के निर्माण का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा।

8 दिनों में 9 जिलों का दौरा

समृद्धि यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम इस प्रकार है—

  • 16 जनवरी: पश्चिम चंपारण
  • 17 जनवरी: पूर्वी चंपारण
  • 19 जनवरी: सीतामढ़ी और शिवहर
  • 20 जनवरी: गोपालगंज
  • 21 जनवरी: सिवान
  • 22 जनवरी: सारण
  • 23 जनवरी: मुजफ्फरपुर
  • 24 जनवरी: वैशाली

इस दौरान मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच रहकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

चार प्रमुख कार्यक्रमों पर रहेगा फोकस

यात्रा के दौरान चार मुख्य गतिविधियां होंगी—

  • सात निश्चय योजनाओं सहित अन्य विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण
  • नई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ
  • जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक
  • जन संवाद कार्यक्रम

मुख्यमंत्री आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए आभार भी व्यक्त करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ मंत्री, प्रभारी मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

बजट सत्र के कारण लगेगा ब्रेक

बिहार विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होगा। इसी कारण समृद्धि यात्रा के बाद के चरणों में अस्थायी विराम रहेगा। फिलहाल केवल पहले चरण (16 से 24 जनवरी) का कार्यक्रम जारी किया गया है। आगे के चरणों की जानकारी बाद में दी जाएगी।

समृद्धि यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विकास, जनसंवाद और योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने निकल पड़े हैं।

  • Related Posts

    सबौर प्रखंड में वित्त मंत्रालय की टीम का निरीक्षण, अनियमितता पर सख्त कार्रवाई के दिए संकेत

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    शाहकुंड के मोद नारायण इंटर स्कूल पर अव्यवस्था के गंभीर आरोप, पढ़ाई ठप होने का दावा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading