मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 फरवरी को करेंगे इस साल की दूसरी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर लगेगी मुहर

इससे पहले 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. कैबिनेट विभाग ने संबंधित सभी विभागों को बैठक के लिए तैयारी करने का निर्देश देते हुए एक लेटर जारी किया है. यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:00 बजे से आयोजित होगी, और इसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है.

प्रगति यात्रा से संबंधित हजारों करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. पहले चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों में योजनाओं की घोषणा की थी, उन्हें कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. अब दूसरे और तीसरे चरण की यात्रा में भी कई जिलों में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनकी स्वीकृति कैबिनेट बैठक में ली जाएगी.

बजट सत्र पर कैबिनेट की लगेगी मुहर : बिहार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होने की संभावना है. यह सत्र 22 से 28 फरवरी के बीच शुरू हो सकता है, और इन तिथियों के दौरान कैबिनेट में बजट सत्र पर भी मुहर लगने की संभावना है. सरकार 2025-26 का बजट पेश करेगी और विभागीय बजटों पर भी स्वीकृति ली जाएगी.

पिछली कैबिनेट बैठक में हुई 55 एजेंडे पर मुहर : इससे पहले 10 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में 55 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिनमें 21 प्रस्ताव केवल प्रगति यात्रा से संबंधित थे और इन योजनाओं के लिए 2960 करोड़ 48 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी. इस बार भी प्रगति यात्रा के तहत हजारों करोड़ की योजनाओं की राशि की स्वीकृति दी जाएगी. इसके अलावा, नौकरी और रोजगार से संबंधित मुद्दों पर भी निर्णय लिया जा सकता है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

    Continue reading
    समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार; दो लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक–स्कूटी और कैमरा बरामद

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *