पटना, 17 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अंतर्गत 5,000 रुपये प्रति श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये का अंतरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया।
कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रमिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार लगातार उनके विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि जो भी श्रमिक इस योजना से छूट गए हैं उन्हें निबंधित कर लाभ दिलाया जाए।
वस्त्र सहायता योजना अब तक प्रत्येक निबंधित श्रमिक को 2,500 रुपये वार्षिक देती थी, जिसे अब बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में संरचित इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5,000 अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि अगले पांच वर्षों में हर साल 20,000 अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। डिजिटल पोर्टल के माध्यम से उद्योग और युवा एक मंच पर जुड़ सकेंगे, जिससे कौशल विकास और रोजगार सुनिश्चित होगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, श्रम आयुक्त राजेश भारती सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलों के जनप्रतिनिधि, श्रमिक और गणमान्य व्यक्ति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों और युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा: “राज्य में विकास की नई ऊँचाइयाँ छूने में श्रमिकों और युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह योजना उनके जीवन में स्थायी बदलाव लाने और रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”


