पटना, 26 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना सिटी के भद्र घाट में आयोजित कार्यक्रम से 341.43 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से पटना सिटी के लोगों को सुविधा होगी और हर साल बड़ी संख्या में पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी लाभ मिलेगा।
प्रमुख योजनाएँ
- गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज सड़क (7.80 किमी) – 158.40 करोड़ रुपये
- गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाउन रैंप – 61.95 करोड़ रुपये
- पटना साहिब (कंगन घाट) में मल्टी लेवल पार्किंग – 99.26 करोड़ रुपये
- मंगल तालाब में पर्यटकीय व नागरिक सुविधाओं का विकास – 21.82 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा, ट्रैफिक जाम की समस्या घटेगी और धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।
विशेष निर्देश
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ और अटल पथ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें अच्छे ढंग से लगाई जाएं तथा पथ को स्वच्छ और सुसज्जित रखा जाए।
पृष्ठभूमि
ज्ञात हो कि प्रगति यात्रा के दौरान राज्य सरकार ने 50 हजार करोड़ की 430 योजनाओं को स्वीकृति दी थी। पटना जिले में अब तक कई घोषणाओं पर आधारित योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास हो चुका है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, पटना की महापौर सीता साहू, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


