मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद

कहा – 2005 से बदल गया बिहार, 50 लाख युवाओं को मिल चुकी नौकरी-रोजगार

पटना, 28 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मधुबनी जिले के सिरसिया-परसाही स्थित पावर ग्रिड मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से बिहार में कानून का राज कायम हुआ और विकास की नई यात्रा शुरू हुई। आज राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा—

“पहले बिहार का बहुत बुरा हाल था। शाम ढलते ही लोग घर से निकलने से डरते थे। समाज में झगड़े-फसाद होते थे। न पढ़ाई की व्यवस्था थी, न इलाज का इंतजाम। लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल चुका है।”

शिक्षा और रोजगार पर फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में बीपीएससी के माध्यम से 2.58 लाख शिक्षकों की बहाली की गई है। इसमें पूर्व के नियोजित शिक्षक भी शामिल होकर सरकारी शिक्षक बन गए हैं। अब राज्य में 5.20 लाख से ज्यादा सरकारी शिक्षक हैं।

उन्होंने दावा किया कि 2005 से अब तक 49 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार मिला है।

  • 2020 के बाद से 10 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी
  • 39 लाख से अधिक को रोजगार
  • चुनाव से पहले 50 लाख का आंकड़ा पार होगा
    साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले स्वास्थ्य केंद्रों में महीने भर में औसतन 39 मरीज आते थे। अब यह संख्या 11,600 मरीज प्रतिमाह पहुंच गई है।

  • मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हो चुकी है, 20 जिलों में नए कॉलेज बन रहे हैं।
  • पटना मेडिकल कॉलेज को 5400 बेड और IGIMS को 3000 बेड की क्षमता वाला अस्पताल बनाया जा रहा है।

सड़क, पुल और आधारभूत संरचना

उन्होंने बताया कि बिहार के सुदूर इलाकों से पटना तक 5 घंटे में पहुंचने की व्यवस्था हो चुकी है।

  • नए पुल, बाईपास, एलिवेटेड रोड और रेल ओवरब्रिज बनाए गए हैं।
  • प्रगति यात्रा के दौरान 430 नई योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिन पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज और नगर निकायों में 50% आरक्षण, पुलिस और नौकरियों में 35% आरक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक 11 लाख स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं, जिनसे 1.40 करोड़ जीविका दीदियां जुड़ी हैं।
नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये, और जरूरत पड़ने पर 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

सामाजिक न्याय और कल्याणकारी योजनाएं

  • जाति आधारित गणना में मिले 94 लाख गरीब परिवारों को रोजगार सहायता देने की योजना।
  • वृद्ध, दिव्यांग और विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।
  • पंचायतों में विवाह भवन निर्माण के लिए 4026 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • गरीबों को मुफ्त बिजली और घरों में सोलर पैनल लगाने की नई पहल।

मधुबनी के विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, महिला आईटीआई, मेडिकल कॉलेज और पारा मेडिकल संस्थानों की स्थापना हो रही है।
कमला नदी और कोसी नदी के तटबंधों का ऊंचीकरण और पक्कीकरण किया गया है।

  • मधुबनी में रिंग रोड और इंटर-स्टेट बस अड्डा का निर्माण
  • फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम
  • लौकहा औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन का चयन

केंद्र सरकार के सहयोग का जिक्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

  • मखाना बोर्ड की स्थापना
  • ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
  • पश्चिमी कोसी नहर
  • राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण संस्थान
  • पटना IIT का विस्तार
    उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार को सौंपा जाना गौरव की बात है।

कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक सुधांशु शेखर, विधायक मीना कुमारी, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती मेहता, जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…