पटना जंक्शन तक पैदल यात्रियों को मिलेगा नया सुरक्षित मार्ग
पटना, 17 मई 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के जीपीओ गोलंबर के पास नव-निर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी-मॉडल हब) और पटना जंक्शन तक भूमिगत पैदल पथ (सब-वे) का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फीता काटकर तथा रिमोट से भवन का उद्घाटन किया और पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को पटना जंक्शन तक पहुँचने में बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने ट्रैवलर, एस्केलेटर, लिफ्ट आदि यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
यातायात और सुविधा दोनों को मिलेगा लाभ
नव-निर्मित मल्टीलेवल हब से पटना जंक्शन तक पहुँचने के लिए करीब 440 मीटर लंबा भूमिगत पैदल मार्ग (सब-वे) बनाया गया है। यह मार्ग स्टेशन के भीतर यात्रियों की भीड़ को कम करेगा और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगा। सब-वे के निर्माण पर 84.83 करोड़ रुपये की लागत आई है।
वहीं 66.81 करोड़ रुपये की लागत से बने मल्टी-मॉडल हब में बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहन के लिए पार्किंग की सुविधा है। यहां से लोग एस्केलेटर और लिफ्ट के जरिए सीधे पटना जंक्शन तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा एयरपोर्टशटल, बुद्ध स्मृति पार्क के निकट प्रवेश/निकास की सुविधा भी दी गई है।
भविष्य की कड़ी भी जुड़ रही है
नगर विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस भूमिगत पथ को भविष्य में पटना मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को मेट्रो, बस, ट्रेन व अन्य माध्यमों से सहज कनेक्टिविटी मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य मौजूद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, विधायकगण, नगर निगम एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह परियोजना मुख्यमंत्री की नागरिक सुविधाओं में सुधार और स्मार्ट सिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।